• Sat. Dec 14th, 2024

उत्तराखण्ड दर्शन

समस्त उत्तराखण्ड आपके मोबाईल पर

उत्तराखंड में आयोजित होगा युवा महोत्सव, होंगी खेल प्रतियोगिताएं

उत्तराखंड में आगामी 10 नवंबर से युवा महोत्सव का आयोजन होने जा रहा है। जिसका विषय “विज्ञान और प्रौद्योगिकी में नवाचार” है। इस महोत्सव के दौरान खेल प्रतियोगिताएं तथा प्रेरक भाषण होंगे। सूत्रों के मुताबिक इस महोत्सव में विख्यात खिलाड़ियों के भाग लेने की भी संभावना है। महोत्सव के दौरान ही मुख्यमंत्री 28 जनवरी 2025 से होने वाले राष्ट्रीय खेलों के 38 वें संस्करण के लिए “वालंटियर पोर्टल” का भी उद्घाटन करेंगे। इस महोत्सव के बारे में बताते हुए राज्य खेल मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि महोत्सव के समापन समारोह के लिए केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर को भी आमंत्रित किया गया है।

Follow by Email
WhatsApp