• Sat. Dec 14th, 2024

उत्तराखण्ड दर्शन

समस्त उत्तराखण्ड आपके मोबाईल पर

पीएम सूर्य घर योजना में उत्तराखंड सबसे आगे, 22 गांव में लगे प्लांट

उत्तराखंड में अब केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई, “पीएम सूर्य घर योजना” के तहत सबसे ज्यादा सोलर प्लांट लगाने वाली ग्राम पंचायत का चयन “मॉडल सौर गांव” के रूप में होगा। चयनित गांव को भारत सरकार की ओर से एक करोड़ का अनुदान मिलेगा। उत्तराखंड में अब तक इस योजना के तहत 7000 घरों में सोलर प्लांट लगा चुके हैं। बता दें कि इस योजना में 2027 तक हर जिले में एक-एक मॉडल सौर गांव बनाए जाने हैं। केंद्र सरकार द्वारा इस योजना की शुरुआत 13 फरवरी 2024 से हुई थी। जिसके तहत घरों की छतों पर सोलर प्लांट लगाने पर 300 यूनिट तक फ्री बिजली का लाभ लिया जा सकता है। साथ ही प्लांट लगाए जाने पर केंद्र और राज्य सरकार की ओर से सब्सिडी भी दी जा रही है। यूपीसीएल के मुख्य सोलर अभियंता आशीष अरोड़ा ने केंद्र सरकार से उत्तराखंड के लिए कनेक्शन की संख्या 1000 करने का अनुरोध किया है क्योंकि इस योजना के तहत केवल उन्हीं‌ गांव का चयन होना है जिनमें 2000 से अधिक बिजली कनेक्शन हो। जबकि उत्तराखंड में ऐसे बहुत कम गांव हैं।

Follow by Email
WhatsApp