• Fri. Mar 28th, 2025

उत्तराखण्ड दर्शन

समस्त उत्तराखण्ड आपके मोबाईल पर

हाथियों के झुंड ने उत्तराखंड में मचाया कोहराम, लालकुआँ में पहुँचा फसलों को नुकसान

उत्तराखंड के लालकुआं में आजकल हाथियों ने आतंक मचा रखा है। यह हाथी रात में अपने झुंड के साथ आकर आबादी वाले क्षेत्र में उत्पात मचा रहे हैं। इनके द्वारा फसलों को बर्बाद करने तथा घरों को तोड़ने की भी घटनाएं सामने आ रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए एसडीएम परितोष वर्मा ने वन विभाग को गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि जिनके घर तथा फसलों को नुकसान पहुंचा है उन्हें मुआवजा भी दिया जाएगा। जंगली जानवरों की आबादी वाले क्षेत्र में घुसने की घटना प्रदेश में बढ़ती जा रही है ऐसे मामले में मुआवजा देना काफी नहीं होगा। आने वाले समय में जंगली जानवरों से जान की भी हानि हो सकती है इसीलिए आवश्यक है की जंगली जानवरों को आबादी वाले क्षेत्र से दूर रखने के लिए और अधिक कदम उठाए जाएं।

Follow by Email
WhatsApp