हल्द्वानी में खस्ताहाल हुए पार्कों को अब जल्द ही नया रूप मिलने वाला है। सूत्रों के अनुसार नैनीताल रोड पर कई पार्क बने हैं जो नगर निगम के अंतर्गत आते हैं लेकिन फिर भी इन पार्कों का रखरखाव ठीक नहीं है। पार्कों में अस्वच्छ वातावरण और गंदगी का होना नगर निगम की लापरवाही को दर्शाता है जिससे यह स्पष्ट होता है कि अभी स्थानीय प्रशासन पार्कों के महत्व से अनजान है। जिस कारण हल्द्वानी के सौंदर्यीकरण के लिए एक सर्व कराया गया जिसमें इन पार्कों का रखरखाव ठीक करने के सन्दर्भ में प्रशासन के द्वारा डीपीआर गठित की गई जो योजनाओं के अनुसार इन पार्कों को हरा भरा बनाने का कार्य, बेल वाले पौधे लगाने का काम, टूट फूट की मरम्मत तथा बारिश के पानी का एकत्रीकरण एवं उसका स्वच्छता से रखरखाव करने का कार्य करेगी। जिससे पार्कों का नवीनीकरण तो होगा ही साथ शहर में सुधार दिखाई देगा जिससे पर्यावरण में शुद्धता रहेगी।