• Fri. Mar 28th, 2025

उत्तराखण्ड दर्शन

समस्त उत्तराखण्ड आपके मोबाईल पर

शहर में हो रहे आंदोलनकारी प्रदर्शन, विधायकों का वेतन बढ़ाने में घिरी सरकार 

सरकार विधायकों के वेतन बढ़ाने पर ध्यान देने लगी है जिससे शहर में आंदोलनकारियों के प्रदर्शन शुरू हो चुके हैं। राज्य के आंदोलनकारियों ने प्रदेश व्यापी आंदोलन का आह्वन कर दिया और जिसके चलते आज हल्द्वानी के एसडीएम कोर्ट से इस विरोध प्रदर्शन की नींव रखी जा चुकी है। आंदोलनकारियों का कहना है कि पूरे राज्य में मूलभूत सुविधाएं अच्छी प्रकार से मुहैया नहीं कराई जा रही उसके बाद भी विधायक अपनी तनख्वाह में बढ़ोतरी चाहते हैं। उत्तराखंड की सरकार विदेश में उपचार का प्रस्ताव तो रखती है पर अपने ही राज्य में चिकित्सालयों की स्थिति बदतर है। सूत्रों से यह पता चला है कि आज भी राज्य के आंदोलनकारी को पेंशन के नाम पर केवल साढ़े चार हजार रुपए प्रतिमाह पेंशन दी जा रही है। ऐसी स्थिति में आंदोलनकारियों का प्रदर्शन जायज है। आखिर क्यों उत्तराखंड की सरकार अपने ही  विधायकों के वेतन में बढ़ोत्तरी चाह रही है और क्यों यहां की जनता को अच्छी सुख-सुविधा प्राप्त नही हो पा रही ?

Follow by Email
WhatsApp