• Thu. Mar 27th, 2025

उत्तराखण्ड दर्शन

समस्त उत्तराखण्ड आपके मोबाईल पर

हल्द्वानी पुलिस ने ली हुडदंगियों की खबर, वीडियो वायरल होने के बाद दर्ज हुई एफआइआर

हल्द्वानी में देर रात सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर एक वीडियो वायरल हुआ था।  इस वीडियो में चार-पाँच लड़के दो गाड़ियों में हुडदंग मचाते नजर आए। साथ ही वह किसी महिला पर भद्दे कॉमेंट भी कर रहे थे। बताया जा रहा है कि इस वीडियो के वायरल होते ही उन लड़कों ने जिस महिला पर कॉमेंट किए उसने फौरन उनके खिलाफ  एफआइआर दर्ज करा दी। जिसके बाद पुलिस ने वीडियो को अपने संज्ञान में लेकर तुरंत एक्शन लिया। कार्यवाही शुरु होते ही एक गाड़ी को जब्त कर लिया गया था जबकि एक अन्य गाड़ी और लड़कों को भी पुलिस ने थोड़ी छानबीन के बाद पकड़ कर जेल में डाल दिया। एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीना ने हुडदंग मचाने वालों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि शहर में लड़कियों को इस तरह परेशान करने तथा ऐसे हुडदंगियों को जो शहर का माहौल बिगाड़ रहे हैं उन्हें बिल्कुल भी हल्द्वानी पुलिस द्वारा बख्शा नहीं जाएगा।     

Follow by Email
WhatsApp