• Sat. Dec 14th, 2024

उत्तराखण्ड दर्शन

समस्त उत्तराखण्ड आपके मोबाईल पर

एनएसजी कमांडो की हुई मौत, बजाने वाली थी शहनाई अब पसरा मातम

उत्तराखंड के लालकुआं में बिंदुखत्ता क्षेत्र निवासी एनएसजी कमांडो नरेंद्र सिंह भंडारी की फायर ड्रिल के दौरान गोली लगने से मौत हो गई। मृतक बीते 10 वर्षों से कुमाऊं रेजीमेंट के अंतर्गत एनएसजी कमांडो के रूप में सेवारत था। बताया जा रहा है कि यह घटना मंगलवार शाम लगभग 7:00 बजे की है। गोली लगने के तुरंत बाद साथी जवानों द्वारा उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते बीते दिन मृतक के परिजन दिल्ली पहुंचे जहां उसका पोस्टमार्टम किया गया। देर शाम मृतक कमांडो का शव बिंदुखत्ता पहुंचेगा इसके बाद सैन्य सम्मान के साथ कमांडो नरेंद्र सिंह भंडारी का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

Follow by Email
WhatsApp