चकबंदी न्यायालय में जमीनी विवाद की सुनवाई के दौरान दो सगे भाइयों के बीच कलक्ट्रेट परिसर में हिंसक झड़प हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्ष एक-दूसरे पर लाठी-डंडों और पत्थरों से हमला करने लगे। इस दौरान एक भाई ने डंडे से दूसरे पर प्रहार किया, जबकि दूसरे पक्ष ने स्कॉर्पियो कार पर पत्थर फेंककर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया। झगड़े के बीच मौके पर मौजूद होमगार्ड जवान ने बीच-बचाव किया, जिसके बाद एक पक्ष स्कॉर्पियो कार में बैठकर फरार हो गया। इस हंगामे का वीडियो वहां मौजूद लोगों ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया। सूचना पर एएसपी निहारिका तोमर और सीओ बीएस धोनी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। मारपीट में घायल पिता-पुत्र को जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती कराया गया। घायल पक्ष का आरोप है कि दूसरे पक्ष ने तलवार और डंडों से हमला किया। फरार पक्ष की तलाश में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और घटनास्थल से मिले सबूतों के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।