हरिद्वार के बीच बाजार में कुछ बदमाशों ने मिलकर भाजपा नेता की पिटाई कर दी। मामला कनखल क्षेत्र के गांव मिस्सरपुर स्थित शिव विहार कॉलोनी का है। इस मामले में भाजपा नेता की बाइक में सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने मारपीट कर दी और उनके पास रखी नगदी छीनने की भी कोशिश की गई। नेता के शोर मचाने पर हमलावर बाइक की स्पीड तेज कर भाग निकले। इसके बाद पीड़ित ने थाने जाकर रिपोर्ट दर्ज करवाई। इस दौरान नेता ने बताया कि शनिवार की शाम को वह दुकान को बंद करके घर जा रहा था तभी कुछ नकाबपोश बदमाश आ गए और उसके साथ मार पीट कर करने लगे। अब पुलिस इस मामले में सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि हर एंगल से जांच कर सके।