• Mon. Feb 10th, 2025

उत्तराखण्ड दर्शन

समस्त उत्तराखण्ड आपके मोबाईल पर

हल्दुचौड़ क्षेत्र में पूर्ति निरीक्षक के ऊपर की गई फायरिंग, पुलिस ने लिया हिरासत में

हल्द्वानी में हल्दुचौड़ क्षेत्र के गांव देवरामपुर में सस्ते गल्ले की दुकान के आवंटन के लिए हुई बैठक में दो पक्षों के बीचकहासुनी हो गई। मामला इतना गंभीर हो गया था कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर बंदूक से फायरिंग कर दी। दिनदहाड़े हुई इस फायरिंग से आस पास अफरातफरी मच गई। इस पूरे हंगामा में राहत की बात यह थी कि किसी को भी कोई शारीरिक नुकसान नहीं पहुंचा। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस ने फायरिंग करने वाले 6 युवकों को पीछा करके हिरासत में ले लिया और उनकी कार भी जब्त कर ली। पुलिस के पास इस मामले की तहरीर लिखने वाले कैलाश चन्द बिरखानी ने बताया कि मंगलवार को ग्राम देवरामपुर के प्राइमरी स्कूल में सस्ते गल्ले की दुकान के आवंटन के लिए पूर्ति निरीक्षक मोहित कठायत की अध्यक्षता में यह बैठक हो रही थी। जिसमें बैठक के दौरान राजू पांडे और मोहित जोशी नामक दो व्यक्ति पूर्ति निरीक्षक से बहस करने लगे उन्होंने दोनों को समझने का प्रयास किया लेकिन वह उन्हीं से उलझ गए‌ तब परेशान होकर पूर्ति निरीक्षक बैठक को समाप्त कर वहां से चले गए। कैलाश चंद्र ने आरोप लगाया कि इसके बाद वह वहां से निकलकर अपने गांव में दुकान के आगे खड़े थे। तभी मोहित जोशी व राजू पांडे सहित छह अन्य लोग निरीक्षक के पास पहुंचे और उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। उन्हीं में से एक युवक ने पथराव भी किया और फिर बंदूक से कई राउंड फायर चला दिए जिसमें वह बाल बाल बचे। पुलिस ने कहा कि तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

Follow by Email
WhatsApp