• Wed. Jul 2nd, 2025

उत्तराखण्ड दर्शन

समस्त उत्तराखण्ड आपके मोबाईल पर

दिलजीत दोसांझ निभाएंगे परमवीर चक्र विजेता का किरदार, ‘बॉर्डर 2’ की शूटिंग जल्द होगी शुरू

1997 की ब्लॉकबस्टर फिल्म बॉर्डर का सीक्वल बॉर्डर 2 इन दिनों निर्माण प्रक्रिया में है और दर्शकों में इसे लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। इस बार फिल्म की कहानी 1971 के भारत-पाक युद्ध पर आधारित होगी, जिसमें भारतीय जवानों के साहस और बलिदान को बड़े पर्दे पर दर्शाया जाएगा।

फिल्म में सनी देओल एक बार फिर मुख्य भूमिका में नजर आएंगे, जिनकी अधिकतर शूटिंग पूरी हो चुकी है। उनके साथ इस बार वरुण धवन और दिलजीत दोसांझ भी अहम किरदारों में दिखाई देंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दिलजीत दोसांझ 10 जून से सनी देओल के साथ शूटिंग की शुरुआत करेंगे और जुलाई में वरुण धवन के साथ शेड्यूल पूरा करेंगे।

दिलजीत इस फिल्म में इंडियन एयरफोर्स के जांबाज ऑफिसर निर्मल जीत सिंह सेखों की भूमिका निभा रहे हैं, जिन्हें 1971 की जंग में बहादुरी के लिए मरणोपरांत परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया था। बॉर्डर 2 23 जनवरी 2026 को गणतंत्र दिवस से ठीक पहले रिलीज होगी।

Follow by Email
WhatsApp