मशहूर टीवी एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों स्टेज-3 ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं, वहीं अब उन्होंने अपने लंबे समय से साथी रहे रॉकी जायसवाल से शादी कर ली है। इस खुशी की जानकारी हिना ने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की तस्वीरें शेयर कर दी। उन्होंने रजिस्टर मैरिज की है और शादी में खासतौर पर पहनी साड़ी पर “रॉकी-हिना” लिखा नजर आया।
अपनी पोस्ट में हिना ने लिखा, “हम दो अलग-अलग दुनिया से आए, लेकिन प्यार ने हमें एक ब्रह्मांड में बदल दिया। हमारे मतभेद मिटे, दिल जुड़े और अब यह रिश्ता जीवनभर का बन गया है। आज हम पति-पत्नी बनकर प्यार और कानून में बंध गए हैं।”
रॉकी, जिनका असली नाम जयंत जायसवाल है, एक जाने-माने टीवी निर्माता हैं। दोनों की मुलाकात ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के सेट पर हुई थी। सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई देने वालों में सोहा अली खान, सोफी चौधरी और मलाइका अरोड़ा जैसे कई सितारे शामिल हैं।