• Tue. Jun 17th, 2025

उत्तराखण्ड दर्शन

समस्त उत्तराखण्ड आपके मोबाईल पर

सोशल मीडिया पर लौटे बिग बी, बाबूजी की कविता से तोड़ा मौन

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर अपनी सक्रियता के लिए जाने जाते हैं। वे फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स (पूर्व में ट्विटर) और ब्लॉग के जरिए अपने जीवन की झलकियां साझा करते हैं। हालांकि, पिछले कुछ समय से उन्होंने एक्स पर लगातार ब्लैंक पोस्ट करना शुरू कर दिया था, जिससे उनके फॉलोअर्स हैरान थे।

मगर अब मंगलवार को उन्होंने इस मौन को तोड़ा और एक भावुक पोस्ट साझा की। इसमें उन्होंने अपने दिवंगत पिता और मशहूर कवि हरिवंश राय बच्चन की कविता की पंक्ति लिखी: “जब तक जीवन है, तब तक संघर्ष है।”

इस पोस्ट के साथ ही सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई। कुछ यूजर्स ने उनकी भावना की सराहना की, वहीं कुछ ने उन्हें ट्रोल करते हुए सवाल दागे—जैसे “अब ब्लैंक ट्वीट बंद कर दिए?” और “संघर्ष की परिभाषा बताइए?” वहीं, कुछ लोगों ने हल्के-फुल्के अंदाज में मजाकिया टिप्पणियां भी कीं। वर्क फ्रंट की बात करें तो बिग बी आने वाली फिल्मों ‘ब्रह्मास्त्र 2’ और ‘कल्कि 2898 एडी पार्ट-2’ में नजर आएंगे।

Follow by Email
WhatsApp