अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘हाउसफुल 5’ इन दिनों लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। ट्रेलर रिलीज के बाद से ही यह मल्टीस्टारर मर्डर मिस्ट्री कॉमेडी दर्शकों में खासा उत्साह जगा रही है। अब निर्माता साजिद नाडियाडवाला के एक नए खुलासे ने इस एक्साइटमेंट को और भी बढ़ा दिया है।
फिल्म की सबसे बड़ी खासियत है – इसका डबल क्लाइमेक्स। जी हां, इस बार दर्शकों को एक ही फिल्म के दो अलग-अलग अंत देखने को मिलेंगे। यही कारण है कि जब आप टिकट बुक करते हैं तो आपको दो विकल्प मिलते हैं: ‘हाउसफुल 5 ए’ और ‘हाउसफुल 5 बी’। यह भारतीय सिनेमा में पहली बार हो रहा है जब एक ही फिल्म के दो वर्जन एकसाथ थिएटर में रिलीज हो रहे हैं।
फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है और डबल क्लाइमेक्स वाले इस अनोखे फॉर्मेट की वजह से दर्शकों की बुकिंग में खासा उत्साह देखा जा रहा है। कॉमेडी और थ्रिल का ये नया तड़का फैंस के लिए एक रोमांचक अनुभव बनने जा रहा है।