• Thu. Mar 27th, 2025

उत्तराखण्ड दर्शन

समस्त उत्तराखण्ड आपके मोबाईल पर

यूपीसीएल द्वारा अब घरों में लगेंगे प्री-पेड स्मार्ट मीटर, ऑनलाइन होगा रिचार्ज

उत्तराखंड पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा अब प्री-पेड स्मार्ट मीटर की पहल शुरू की जा रही। जो अब बिजली उपभोक्ताओं के लिए ऊर्जा प्रबंधन को सुलभ तथा सरल बनाएगी । इसके पहल के तहत प्रदेश में लगभग 16 लाख घरों मे स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने का कार्य शीघ्र शुरू किया जाएगा। यूपीसीएल के निदेशक, अनिल कुमार, ने बताया कि इस नई प्रणाली को उपभोक्ताओं के अनुकूल बनाया गया है। मात्र 100 रुपये के रिचार्ज से भी बिजली का उपयोग किया जा सकता है। वर्तमान में, हर उपभोक्ता को एक निश्चित राशि का बिल जमा करना पड़ता है जबकि स्मार्ट प्रीपेड मीटर के माध्यम से आवश्यकता के अनुसार रिचार्ज करना होगा। यदि किसी उपभोक्ता का रिचार्ज समाप्त हो जाता है, तो शनिवार और रविवार को उनके बिजली कनेक्शन नहीं काटे जाएंगे। कनेक्शन के स्वचालित होने के कारण रिचार्ज समाप्त होने के बाद एक निश्चित समय के बाद बिजली सप्लाई बंद हो जाएगी। यदि कोई उपभोक्ता घर से बाहर है, तो उन्हें कोई निश्चित बिल जमा नहीं कराना होगा। अब इस प्रणाली से , उपभोक्ता केवल उतनी ही बिजली के लिए भुगतान करेंगे, जितनी बिजली का वह उपयोग कर रहे हैं।

Follow by Email
WhatsApp