• Sat. Dec 14th, 2024

उत्तराखण्ड दर्शन

समस्त उत्तराखण्ड आपके मोबाईल पर

एक के बाद एक सेलिब्रिटीज़ आ रहें है कैंची धाम, क्षेत्रीय लोगों नहीं मिल रहा जाम से निजात

उत्तराखंड के विश्वप्रसिद्ध कैंची धाम में एक के बाद एक सेलिब्रिटीज़ का आना फिर से शुरू हो गया है। जिस कारण यहां भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। बीते दिन यहाँ भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना भी पहुँचे। यहाँ पहुँचकर उन्होंने बाबा का आशीर्वाद लिया। बता दें कि एक ओर जहां सेलिब्रिटीज़ के आने से कैंची धाम के कारण उत्तराखंड के पर्यटन को बढ़ावा मिला तो अब दूसरी ओर यहाँ सेलिब्रिटीज़ के आने पर जाम की समस्या भी आम होती जा रही है। कभी कभी यहाँ भीड़ इतनी अधिक हो जाती है कि कुछ देर के वीआईपी दर्शन में ही यहाँ भीड़ अनियंत्रित दिखाई देती है। किसी दिन यहाँ भक्तों की संख्या लाखों में भी पहुँच जाती है तब यहाँ होटलों तथा शौचालयों की दिक्कतें बढ़ जाती हैं। जिस कारण होटलों में कमरों का सामान्य से दो गुना या तीन गुना भी चार्ज किया जाता है। इस प्रकार की समस्या पर सरकार और प्रशासन ध्यान दें तो इन समस्याओं से छुटकारा पाया जा सकता है।

Follow by Email
WhatsApp