• Thu. Oct 31st, 2024

उत्तराखण्ड दर्शन

समस्त उत्तराखण्ड आपके मोबाईल पर

उत्तराखंड बोर्ड के 10वीं और 12वीं के परिणामों की तिथि घोषित, छात्र छात्राओं को परीक्षाफल का इंतजार

उत्तराखंड :- उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (यूबीएसई) के अध्यक्ष महावीर सिंह बिष्ट ने बताया कि आज परीक्षाफल समिति की बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया है कि 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे 30 अप्रैल 2024  को सुबह 11 बजकर 30 मिनट पर जारी किए जाएंगे। नतीजे यूबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर उपलब्ध होंगे।

जो छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज कर अपना परिणाम देख सकते हैं। परिणाम अन्य समाचार एजेंसियों और शिक्षा पोर्टलों की वेबसाइटों पर भी उपलब्ध होंगे।

यूबीएसई ने फरवरी और मार्च  2024 में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं आयोजित की थीं। 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में इस बार 2 लाख  से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे।

यूबीएसई एक राज्य स्तरीय बोर्ड है जो उत्तराखंड में छात्रों के लिए बोर्ड परीक्षा आयोजित करता है। बोर्ड की स्थापना 2000 में हुई थी।

यूबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर जाएं।

“परिणाम” टैब पर क्लिक करें।

• कक्षा 10 या 12 की बोर्ड परीक्षा का चयन करें।

• अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें।

• “सबमिट” बटन पर क्लिक करें।

आपका परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।

Follow by Email
WhatsApp