उधम सिंह नगर पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। बीती रात पुलिस और नशा तस्कर के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें जवाबी फायरिंग के दौरान तस्कर के पैरों में गोली लगी। घायल तस्कर को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मौके से 140 ग्राम स्मैक, एक तमंचा, और जिंदा कारतूस बरामद किया है। शुरुआती जांच में पता चला है कि यह तस्कर पहले भी नशा तस्करी के मामलों में जेल जा चुका है। एसएसपी उधम सिंह नगर ने जानकारी देते हुए कहा कि तस्करों के खिलाफ यह अभियान लगातार जारी रहेगा। उन्होंने जनता से नशा तस्करी रोकने में सहयोग की अपील की है। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में नशे के कारोबार पर लगाम लगाने में बड़ी सफलता मिली है।