राष्ट्रीय खेलों की तैराकी स्पर्धा में 14 वर्षीय धीनिधि देसिंघु ने बुधवार को शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन स्वर्ण पदक अपने नाम किए। पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाली भारत की सबसे युवा खिलाड़ी धीनिधि ने 200 मीटर फ़्रीस्टाइल में 2 मिनट और 3.24 सेकंड का नया राष्ट्रीय खेल रिकॉर्ड बनाया। इसके अलावा, उन्होंने 100 मीटर बटरफ्लाई और 4×100 मीटर फ़्रीस्टाइल रिले में भी स्वर्ण पदक जीते। कर्नाटक ने पहले दिन कुल सात पदक (पांच स्वर्ण, दो रजत) जीतकर पदक तालिका में पहला स्थान हासिल किया, जबकि मणिपुर (चार स्वर्ण, चार रजत) दूसरे और महाराष्ट्र (दो स्वर्ण, तीन रजत, तीन कांस्य) तीसरे स्थान पर रहा। इस दौरान पेरिस ओलंपियन श्रीहरि नटराज ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 200 मीटर फ़्रीस्टाइल और 4×100 मीटर फ़्रीस्टाइल में दो स्वर्ण पदक अपने नाम किए, जिससे कर्नाटक की बढ़त और मजबूत हो गई।