गर्मियों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए नैनीताल पुलिस ने रूसी बाइपास और नारायण नगर में अस्थायी पार्किंग व्यवस्था फिर से शुरू कर दी है। यहां से शटल सेवाएं चलाई जा रही हैं, जो पर्यटकों को शहर तक पहुंचा रही हैं। बीते सप्ताह से नैनीताल में पर्यटकों की आमद तेज़ी से बढ़ी है, जिससे सड़कों पर वाहनों की लंबी कतारें लग रही हैं।
बिना होटल बुकिंग के आने वाले पर्यटकों के वाहन अस्थायी पार्किंग स्थलों पर रोके जा रहे हैं और उन्हें शटल से शहर भेजा जा रहा है। ट्रैफिक एसपी डॉ. जगदीश चंद्र ने बताया कि केवल उन्हीं वाहनों को शहर में प्रवेश मिलेगा जिनकी होटल में अग्रिम बुकिंग है।
मैदानों में गर्मी बढ़ने के कारण अचानक सैलानियों का रुख पहाड़ों की ओर हुआ, जिससे नैनीताल की सड़कों पर जाम की स्थिति बन गई। ट्रैफिक संभालने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। यह व्यवस्था पूरे पर्यटन सीजन तक जारी रहेगी।