• Tue. Jun 17th, 2025

उत्तराखण्ड दर्शन

समस्त उत्तराखण्ड आपके मोबाईल पर

हल्द्वानी दौरे पर आज सीएम धामी, करेंगे पूजा-अर्चना और विकास योजनाओं का लोकार्पण

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शनिवार को हल्द्वानी के दौरे पर रहेंगे, जहां वह विभिन्न धार्मिक और विकासात्मक कार्यक्रमों में भाग लेंगे। सुबह 9:45 बजे वह नैनीताल से रवाना होकर एफटीआई हैलीपेड पहुंचेंगे, और 10:05 बजे श्री कालू सिद्ध मंदिर में नवनिर्मित मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा में सम्मिलित होंगे। इस दौरान वे मंदिर परिसर में कराए गए कार्यों का निरीक्षण भी करेंगे।

इसके बाद, 10:35 बजे वे हल्दूचौड़ के गंगापुर कबड्वाल स्थित नगर निगम गोशाला पहुंचेंगे, जहां गोपूजन करेंगे तथा विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे। दोपहर 12:40 बजे मुख्यमंत्री एपीएस स्कूल लामाचौड़ के लिए रवाना होंगे और वहां निर्धारित कार्यक्रम में भाग लेंगे। 1:45 बजे वे एमआईईटी कुमाऊं नर्सिंग कॉलेज के हैलीपेड से देहरादून वापसी के लिए उड़ान भरेंगे। मुख्यमंत्री के दौरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।

Follow by Email
WhatsApp