• Wed. Jan 28th, 2026

उत्तराखण्ड दर्शन

समस्त उत्तराखण्ड आपके मोबाईल पर

करीना कपूर ने बयां किया घर पर चोरी के रात का खौफनाक मंजर

इस साल 16 जनवरी को सैफ अली खान के घर पर हुए हमले को लेकर अब उनकी पत्नी करीना कपूर ने पुलिस को अपना बयान दर्ज कराया है। पुलिस ने इस केस में 1600 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है, जिसमें आरोपी शरीफुल इस्लाम की हरकतों का भी विस्तार से जिक्र किया गया है।

करीना ने अपने बयान में बताया कि उस रात वह करीब 1:20 बजे अपनी दोस्त रिया कपूर के घर से लौटीं। बच्चों को देखने के बाद वह आराम करने ही जा रही थीं कि करीब 2 बजे उनकी केयरटेकर ने बताया कि कोई चाकू के साथ जेह के कमरे में घुस आया है और पैसे मांग रहा है। जब वह कमरे में गईं तो देखा कि सैफ और हमलावर के बीच झड़प हो रही है। आरोपी ने सैफ के गले और हाथ पर हमला किया, जिससे वह लहूलुहान हो गए।

नर्स इलियम्मा और नौकरानी गीता को भी चोटें आईं। करीना ने बच्चों को सुरक्षित स्थान पर भेजा और फिर कर्मचारियों की मदद से सैफ को अस्पताल भिजवाया। बाद में उन्होंने पुलिस को सूचना दी, लेकिन तब तक हमलावर फरार हो चुका था।

Follow by Email
WhatsApp