• Thu. May 8th, 2025

उत्तराखण्ड दर्शन

समस्त उत्तराखण्ड आपके मोबाईल पर

रिया चक्रवर्ती ने क्लीन चिट के बाद शेयर की भावुक पोस्ट

सुशांत सिंह राजपूत मामले में लंबी जांच के बाद अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को आखिरकार सीबीआई से क्लीन चिट मिल गई है। इस बड़ी राहत के बाद रिया ने सोशल मीडिया पर पहली बार अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर उन्होंने अपने भाई शोविक चक्रवर्ती के साथ एक भावुक तस्वीर साझा की, जिसमें दोनों की मजबूत बॉन्डिंग साफ नजर आ रही है।

तस्वीर के साथ रिया ने लिखा, “बेबी ब्रो, चैप्टर 2 अब शुरू हो रहा है” और इसके साथ एक रेड हार्ट इमोजी भी जोड़ा। यह पोस्ट यह संकेत देती है कि रिया अब ज़िंदगी में एक नया अध्याय शुरू करने को तैयार हैं।

सुशांत की मौत के बाद रिया और उनके परिवार पर गंभीर आरोप लगे थे और उन्हें सोशल मीडिया पर तीखी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। लेकिन अब परिस्थितियों के बदलने के साथ ही रिया को लोगों से सकारात्मक प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं। नेटिजन्स उनके पोस्ट पर प्यार और समर्थन जता रहे हैं। किसी ने लिखा, “प्यार और शक्ति आपके साथ हो,” तो कोई बोला, “आप दोनों की यह जर्नी खूबसूरत हो।”

Follow by Email
WhatsApp