उत्तराखंड रोडवेज की एक और बस उत्तर प्रदेश के बिलासपुर में हादसे का शिकार हो गई। जानकारी के अनुसार, हल्द्वानी से जा रही बस बिलासपुर में थाने के पास चावल से भरी एक ट्राली से टकरा गई। हादसा सुबह करीब पांच बजे हुआ, जब बस चालक को अचानक नींद आ गई और उसने बस से अपना नियंत्रण खो दिया। परिणामस्वरूप, बस चावल से भरी ट्राली से टकरा गई। इस हादसे में बस के परखच्चे उड़ गए। चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तत्काल बिलासपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। स्थानीय पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है, और चालक की लापरवाही के कारण हुए इस हादसे ने सड़क सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।