• Tue. Apr 22nd, 2025

उत्तराखण्ड दर्शन

समस्त उत्तराखण्ड आपके मोबाईल पर

भाजपा के लिए मेयर प्रत्याशी चुनना हो रहा कठिन

भा.ज.पा. के लिए मेयर प्रत्याशी का नाम तय करना एक कठिन काम बन गया है। पार्टी अब उन तीन नामों पर विचार कर रही है, जो पैनल में भेजे गए थे। सियासी हलकों में यह चर्चा हो रही है कि भाजपा शायद मेयर पद के लिए किसी नए चेहरे को भी उतार सकती है। कांग्रेस ने नगर निगम के लिए ललित जोशी को मेयर प्रत्याशी घोषित कर दिया है, लेकिन भाजपा में अब भी इस मुद्दे पर कोई ठोस निर्णय नहीं हो पाया है।

भा.ज.पा. के पैनल में निवर्तमान मेयर डॉ. जोगेंद्र सिंह रौतेला का नाम शामिल था, इसके अलावा एक नाम राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े एक नेता का और एक नाम एक जनप्रतिनिधि के पति का था। इन तीनों नामों में से किसी एक को फाइनल करना भाजपा हाईकमान के लिए मुश्किल हो रहा है। सूत्रों के अनुसार, निवर्तमान मेयर के नाम पर पार्टी में मतभेद हैं। एक राय यह है कि उन्हें रिपीट करने से एंटी इनकंबेंसी फैक्टर का सामना करना पड़ सकता है। वहीं, यह भी चर्चा है कि क्या पार्टी हल्द्वानी में नया चेहरा उतारने से जीत हासिल कर पाएगी।

संघ से जुड़े नेता का नाम भी इसलिए सही नहीं माना जा रहा क्योंकि वह हाल ही में स्थानीय राजनीति में सक्रिय हुए हैं। तीसरे नाम पर भी असहमति है क्योंकि उनका परिवार पहले जिले में उच्च पदों पर रहा है। इस प्रकार, भाजपा के लिए मेयर प्रत्याशी का नाम फाइनल करना एक चुनौती बन गया है।

Follow by Email
WhatsApp