• Sun. May 11th, 2025

उत्तराखण्ड दर्शन

समस्त उत्तराखण्ड आपके मोबाईल पर

ऑपरेशन सिंदूर पर माहिरा खान की टिप्पणी से भड़के अविनाश मिश्रा, बोले– “भारत में काम मांगने मत आना”

बिग बॉस 18 फेम और टीवी अभिनेता अविनाश मिश्रा ने पाकिस्तानी अभिनेत्री माहिरा खान पर तीखा हमला बोला है। माहिरा ने ऑपरेशन सिंदूर को “कायरतापूर्ण” बताते हुए भारत पर गंभीर आरोप लगाए थे। ऑपरेशन सिंदूर भारत द्वारा 7 मई को अंजाम दिया गया एक जवाबी सैन्य अभियान था, जिसमें पाकिस्तान और पीओके स्थित नौ आतंकी लॉन्चपैड्स को टारगेट किया गया। यह कार्रवाई पहलगाम हमले में 26 लोगों की मौत के बाद की गई थी।

माहिरा खान ने सोशल मीडिया पर भारत पर आधी रात को हमले करने और इसे “जीत” कहने का आरोप लगाते हुए कड़ी आलोचना की। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए अविनाश ने इंस्टाग्राम स्टोरी में कहा कि पाकिस्तान को दोषी साबित करने के लिए सबूत पहले ही सामने आ चुके हैं। उन्होंने माहिरा को चेतावनी दी कि हालात सामान्य होने के बाद भारत में काम मांगने न आएं।

अविनाश ने उन भारतीय सितारों पर भी सवाल उठाए जो इस मामले में चुप हैं। उन्होंने कहा, “अगर देश के लिए नहीं बोल सकते, तो देश का चेहरा बनने का दावा भी मत करें।”

Follow by Email
WhatsApp