• Tue. Apr 22nd, 2025

उत्तराखण्ड दर्शन

समस्त उत्तराखण्ड आपके मोबाईल पर

ट्रेन को बेपटरी करने की रची थी साजिश, लोको पायलट की समझदारी से बची जानें 

उत्तराखंड के जिला उधम सिंह नगर में खटीमा क्षेत्र के पास अज्ञात तत्वों द्वारा एक रेल हादसा करवाने की साजिश रची गई थी। लेकिन यह साजिश लोको पायलट की सूझबूझ से नाकाम सिद्ध हुई। यह घटना बीते दिन करीब सुबह 3:29 पर घटित हुई है जब देहरादून टनकपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन अपने ट्रैक पर थी। जानकारी के अनुसार यह पता चला कि कुछ असामाजिक तत्वों ने रेलवे पटरी पर केबल के टुकड़े रख दिए। वह तो गनीमत रही कि यह टुकड़े लोको पायलट ने देख लिए जिसके बाद उन्होंने ट्रेन को तुरंत रोक कर अधिकारियों को सूचित किया।  जिसके बाद लोको पायलट ने उन केबल के टुकड़ों को बनबसा स्टेशन के अधीक्षक को सौंप दिया। साथ ही अब आरपीआफ और जीआरपी भी इस घटना की जांच में जुट चुके हैं।

Follow by Email
WhatsApp