उत्तराकाशी के रतूड़ी सेरा में गंगोत्री हाईवे पर सोमवार की शाम भूस्खलन के चलते यातायात ठप हो गया था जिस कारण बड़ी संख्या में वहां वाहन फंस गए थे। बीआरओ की टीम ने आपदा ग्रस्त क्षेत्र में पहुंचकर कड़ी मेहनत के बाद देर रात एक बजे हाईवे खोल दिया था। भूस्खलन के कारण इस स्थान पर पहाड़ी से लगातार मलबा और पत्थर गिर रहे थे जिस कारण हाईवे का मार्ग खोलना कठिन हो रहा था हालांकि भूस्खलन के थोड़ी देर बाद वाहनों के लिए रूट डायवर्ट किया गया था। सुरक्षा के मद्देनजर आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से इस स्थान पर होमगार्ड की तैनाती कर दी गई है। बता दें की पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है जिसके लिए आवश्यक है कि सरकार द्वारा इस ओर भी ध्यान दिया जाए। उत्तराखंड में इन भूस्खलनों के चलते लोगों के जान माल को खतरा बना रहता है
जिसके लिए उत्तराखंड सरकार को मुआवजे का भी प्रावधान निश्चित रूप से करना चाहिए जिससे आम नागरिक अपने संसाधनों की क्षतिपूर्ति कर सके।