कुमाऊं कमिश्नर एवं मुख्यमंत्री सचिव दीपक रावत ने राष्ट्रीय खेलों के तहत आयोजित विभिन्न स्पर्धाओं में पहुंचकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। बुधवार को उन्होंने मिनी स्टेडियम में महिला फुटबॉल खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल का आनंद लिया और उनका हौसला बढ़ाया। इसके बाद वह गौलापार स्थित अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम पहुंचे, जहां उन्होंने तैराकी प्रतियोगिता और दिल्ली बनाम उत्तराखंड महिला फुटबॉल मैच का आनंद उठाया। इस दौरान विधायक बंशीधर भगत के साथ मिलकर उन्होंने तैराकी में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को पदक वितरित किए। इस अवसर पर दर्जा राज्यमंत्री डॉ. अनिल कुमार डब्बू, सीडीओ अशोक कुमार पांडे, एसपी सिटी प्रकाश चंद्र,नगर आयुक्त ऋचा सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेयी समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।