• Thu. May 8th, 2025

उत्तराखण्ड दर्शन

समस्त उत्तराखण्ड आपके मोबाईल पर

‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर कंगना रनौत की गर्जना: “शहीदों का लिया जा रहा है बदला, सुरक्षा बलों को सलाम”

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना द्वारा चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की पूरे देश में जमकर सराहना हो रही है। फिल्म जगत के कई सितारों ने सेना की इस साहसी कार्रवाई पर प्रतिक्रिया दी है। इन्हीं में से एक हैं अभिनेत्री कंगना रनौत, जिन्होंने इस ऑपरेशन को लेकर भावुक प्रतिक्रिया दी।

कंगना ने कहा, “देश इस समय युद्ध जैसे हालात का सामना कर रहा है और हम सब डरे हुए हैं। हमारे सैनिक हमारी रक्षा कर रहे हैं, ईश्वर उन्हें सुरक्षित रखें। पीएम मोदी ने इस ऑपरेशन को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिया है। हमारे बेटों और पतियों को दिनदहाड़े गोलियों से भून दिया गया, अब उन मौतों का बदला लिया जा रहा है।”

इसके अलावा, कंगना ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए बताया कि भारतीय सशस्त्र बलों ने एक सटीक मिशन के तहत पाकिस्तान और पीओके में स्थित 9 आतंकी शिविरों को तबाह कर दिया। उनके इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर खूब सराहना मिल रही है।

Follow by Email
WhatsApp