कालाढूंगी चौराहे के पास नवनिर्मित कालू सिद्ध मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा समारोह 6 जून से आरंभ होगा। यह तीन दिवसीय धार्मिक आयोजन वैदिक मंत्रोच्चार और पारंपरिक अनुष्ठानों के साथ सम्पन्न होगा। बुधवार को नगर आयुक्त ऋचा सिंह और उपजिलाधिकारी राहुल शाह ने मंदिर समिति के पदाधिकारियों व साधु-संतों से मंदिर में स्थापित की जाने वाली देव प्रतिमाओं की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर चर्चा की। मंदिर समिति ने जानकारी दी कि मंदिर निर्माण का अधिकांश कार्य पूर्ण हो चुका है और शेष कार्य जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। समिति ने बताया कि प्राण-प्रतिष्ठा हेतु सभी मूर्तियाँ प्राप्त हो चुकी हैं। गौरतलब है कि पुराने कालू सिद्ध मंदिर का भवन सड़क और चौराहा चौड़ीकरण की योजना में बाधा बन रहा था। इस कारण पास ही नया मंदिर निर्माण की सहमति बनी। एसडीएम राहुल शाह ने बताया कि मूर्तियों के नए मंदिर में स्थानांतरित हो जाने के बाद पुराना भवन हटाकर चौड़ीकरण कार्य किया जाएगा। बैठक में महंत कालू गिरी महाराज और अन्य संत उपस्थित रहे।