• Tue. Jun 17th, 2025

उत्तराखण्ड दर्शन

समस्त उत्तराखण्ड आपके मोबाईल पर

स्टिंग कांड में फिर तेज़ हुई CBI की जांच, कई नेताओं को पूछताछ के लिए भेजा गया समन

हरिद्वार: वर्ष 2016 के चर्चित स्टिंग ऑपरेशन मामले में सीबीआई ने एक बार फिर अपनी जांच की रफ्तार बढ़ा दी है। नए विवेचना अधिकारी के नेतृत्व में केंद्रीय एजेंसी ने मंत्री सुबोध उनियाल सहित कई नेताओं को पूछताछ के लिए नोटिस जारी किए हैं। हरिद्वार के एक विधायक पहले ही अपना बयान दर्ज करा चुके हैं।

मामला उस वक्त का है जब कांग्रेस सरकार में बगावत के बाद तत्कालीन मुख्यमंत्री हरीश रावत का एक स्टिंग सामने आया था। आरोप था कि सरकार बचाने के लिए विधायकों की खरीद-फरोख्त की कोशिश की जा रही थी। एक अन्य स्टिंग में कांग्रेस विधायक मदन सिंह बिष्ट और पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत की कथित संलिप्तता बताई गई थी। दावा है कि यह स्टिंग पत्रकार उमेश कुमार द्वारा कराए गए थे।

दो साल पहले सीबीआई ने इन नेताओं से आवाज के नमूने मांगे थे, जिनमें कुछ ने सहयोग किया था। अब नए अधिकारी ने अलग-अलग तारीखों पर पूछताछ के लिए बुलाया है। मंत्री उनियाल ने अपनी व्यस्तता के चलते नई तारीख की मांग की है।

Follow by Email
WhatsApp