• Wed. Jan 14th, 2026

उत्तराखण्ड दर्शन

समस्त उत्तराखण्ड आपके मोबाईल पर

चमोली में फंसे अंतर्राष्ट्रीय पर्वतारोही, चालू किया गया सर्च ऑपरेशन 

उत्तराखंड में चमोली जिले के चौखंबा से 6000 मीटर की उंचाई पर फंसीं अमेरिका और ब्रिटेन की दो महिला पर्वतारोही। जिन्हें ढूंढने के लिए भारतीय वायु सेना ने  हेलीकॉप्टर भेजे जो उन्हें ढूँढने में विफल रहे, जिसके बाद वायुसेना ने राज्य के आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) से मदद मांगी। इन  महिला पर्वतारोहियों की पहचान अमेरिका की मिशेल टेरेसा डवोराक व ब्रिटेन की फाव जेन मैनर्स के रूप में हुई है। सूत्रों के अनुसार  भारतीय वायु सेना के हेलीकॉप्टरों ने शुक्रवार सुबह आठ बजे अपना सर्च ऑपरेशन शुरू किया। लेकिन वह पर्वतारोहियों को नहीं  ढूंढ पाए और न ही उनसे संपर्क स्थापित कर पाए। जिसके बाद चमोली के जिलाधिकारी ने एसडीआरएफ के कमांडेंट को एक पत्र लिखकर पर्वतारोहियों की तलाश और बचाव अभियान में मदद करने का अनुरोध किया। बताया जा रहा कि यह अभियान भारतीय पर्वतारोहण फाउंडेशन (आईएमएफ) ने भेजा था। जिसकी चढ़ाई करते समय इन पर्वतारोहियों का सामान और तकनीकी उपकरण नीचे गिर गए, जिस कारण वे यहाँ फंस गईं। 

Follow by Email
WhatsApp