हल्द्वानी में आज तहसील दिवस के अवसर पर हल्द्वानी की तहसील में पहुचें फरियादियों की समस्याओं को सुना गया। इस मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई वहाँ मौजूद रहे उन्होंने लोगों की समस्या को सुनकर तत्काल उनका समाधान किया। सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि आज तहसील दिवस के चलते 9 प्रमुख समस्याएं उनके सामने आई हैं। यह समस्याएं विशेष रूप से स्ट्रीट लाइट, संवेदनशील इलाकों में दवाओं के छिड़काव तथा जल विभाग द्वारा पानी का बिल अधिक आने की है। जल विभाग द्वारा अधिक बिल आने की समस्या में समाधान के लिए जल संस्थान के अधिकारियों को जांच के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही पूर्व पार्षद शकील सलमानी ने बनभूलपुरा क्षेत्र में सरकारी अस्पताल में डाक्टरों तथा दवाइयों की कमी की बात रखी। इसके भी समाधान के लिए हॉस्पिटल में डाक्टरों और दवाइयों की कमी को लेकर सीएमओ को तत्काल पत्र भेजा गया है।