• Tue. Feb 11th, 2025

उत्तराखण्ड दर्शन

समस्त उत्तराखण्ड आपके मोबाईल पर

लाखों की खैर की लकड़ी संग, दो वन तस्कर गिरफ्तार

हल्द्वानी में वन विभाग को चुनौती देते हुए वन तस्कर बीती रात भारी मात्रा में खैर के पेड़ की लकड़ी को काटकर तस्करी के लिए ले जा रहे थे। लेकिन वन विभाग ने तस्करों को रंगे हाथों पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि यह घटना केंद्रीय वन विभाग के टांडा रेंज की है। जब तस्कर पेड़ काटकर लकड़ी ले जा रहे थे उस दौरान वन विभाग की टीम गश्त लगा रही थी। टीम ने उन्हें लकड़ी ले जाते देख रोकने की कोशिश की तो तस्करों ने वन विभाग की गाड़ी में टक्कर मार दी। जिसके बाद तीन वनकर्मी घायल हो गए। वन विभाग की टीम ने मौके पर दो तस्करों को पकड़ कर गिरफ्तार कर लिया जबकि चार तस्कर भागने मे कामयाब हुए। इस घटना में डिप्टी रेंजर दीवान सिंह रौतेला, सहित तीन वनकर्मी घायल हुए हैं। इन आरोपियों के खिलाफ वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है इसके अलावा तस्करी के मुख्य आरोपी की तलाश जारी  है। 

Follow by Email
WhatsApp