मौसम विभाग द्वारा पूरे जिले में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है और बीती शाम हल्द्वानी शहर में हुई बारिश के कारण देरखड़ी नाला उफान पर आ गया और सुरक्षा दीवार तक डह गईं दीवार के डह जाने से नाले का पानी कॉलोनी में घुस गया और कुछ घरों में तक पानी भराव हो गया। निजी स्कूलों की दो बसें भी नाले के मलबे में दब गईं इसके साथ ही इस बारिश ने फसलों को भी भारी क्षति पहुँचाइ। इस नुकसान का जायजा लेने के लिए नैनीताल से सांसद अजय भट्ट उस स्थान पर पहुचें जहां लोगों में भारी आक्रोश दिखाई दिया।स्थानीय लोगों ने बताया की पिछले दो तीन सालों से यह नाला उफान पर आ रहा है पर अब तक कोई मरम्मत नहीं गई। उन्होंने लोगों से बात करते हुए उन्हें सांत्वना देकर कहा कि 25 करोड़ की लागत से इस नाले की मरम्मत कराई जाएगी और प्रभावित लोगों को मुआवजा दिया जाएगा।