• Tue. Nov 12th, 2024

उत्तराखण्ड दर्शन

समस्त उत्तराखण्ड आपके मोबाईल पर

हल्द्वानी: नैनीताल रोड में अवैध पार्किंग पर कार्यवाही करेगा परिवहन विभाग,

हल्द्वानी से काठगोदाम तक नैनीताल रोड में प्रशासन और परिवहन विभाग द्वारा बीते दिनों एक हफ्ते के भीतर अवैध पार्किंग हटाने के निर्देश दिए गए थे।  इन निर्देशों के बाद भी वहां बड़ी बसों व अन्य वाहनों को खड़ा किया गया जिसे देख अब प्रशासन और परिवहन विभाग हरकत में आया। जिसके बाद इस रोड पर खड़े अब तक 40 वाहनों का चालान काटा गया। बीते दिनों सिडकुल में चलने वाली बसों व अन्य बस संचालकों की मैनेजर के साथ मीटिंग में दिशा निर्देश भी दिए गए थे और कहा गया था कि वह नैनीताल रोड से पार्किंग हटाकर अपनी पार्किंग व्यवस्था कहीं और करें किन्तु ऐसा नहीं किया गया जिससे प्रशासन ने पार्किंग के विरोध पर कार्यवाही कर दी। 

नंदकिशोर आरटीओ, ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश पर जो भी गाड़ियां नैनीताल रोड पर गलत तरीके से  पार्क हो रही हैं उनको हटाया जाए। इस आदेश पर प्रवर्तन दल के कार्यकर्ता कार्यरत हैं उन्होंने इस संबंध में सिटी मजिस्ट्रेट के साथ मीटिंग आयोजित की जिसके बाद 40 वाहनों का चलान भी काटा गया। 

Follow by Email
WhatsApp