• Tue. Nov 12th, 2024

उत्तराखण्ड दर्शन

समस्त उत्तराखण्ड आपके मोबाईल पर

आज उत्तराखण्ड विधानसभा सत्र में प्रस्तुत होगा अनुपूरक बजट, पेश होंगे विधेयक  

उत्तराखण्ड विधानसभा गैरसैंण के मानसून सत्र में वित्त मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल आज अनुपूरक बजट पेश करेंगे जो पाँच हजार करोड़ रुपए का संभावित हुआ है। साथ ही आज सदन में सांय चार बजे से कुछ विधेयक भी प्रस्तुत होंगे। इस बारे में बात करने पर संसदीय मंत्री ने बताया कि सदन में आज जेल एक्ट में संशोधन विधेयक,जमींदारी एवं भूमि विनाश में संशोधन विधेयक और खेल विवि विधेयक सत्र में पेश होंगे तथा इनके साथ ही बीते दिन प्रस्तावित किए गए  तीन अध्यादेश में संशोधन के लिए विधेयक सदन के समक्ष रखे जाएंगे।  इनमें से प्रमुख हल्द्वानी में खेल विवि की स्थापना संबंधी विधेयक होगा जिसे सत्र में लाने का कार्य खेल मंत्री रेखा आर्या द्वारा किया गया। जेल एक्ट में संशोधन विधेयक के  तहत कारागार की अव्यवस्थाओं पर काम किया जाएगा। इसके साथ ही जमींदारी एवं भूमि विनाश में संशोधन विधेयक से भूमि की हानि को रोका जाएगा तथा जमींदारी में पारदर्शिता आएगी।      

Follow by Email
WhatsApp