हल्द्वानी में हुए पथराव और नाजुक स्थिति को देखते हुए डीएम वंदना सिंह द्वारा कर्फ्यू का आदेश अग्रसरित कर दिया गया है जिसमे आवश्यकीय सुविधाओं ( मेडिकल ) के अलावा सभी प्रकार की दुकाने, स्कूल और आवाजाही बंद रहेगी ।
हल्द्वानी कुमाऊँ द्वार पर बन चुकी है नाजुक स्थिति ।