हल्द्वानी में अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन अब ताबड़तोड़ एक्शन मोड में नज़र आ रहा है, तराई पूर्वी वन प्रभाग के डीएफओ संदीप कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद वन विभाग में अस्थाई और स्थाई अतिक्रमण के खिलाफ व्यापक अभियान चल रहा है, नैनीताल और उधम सिंह नगर जिले के वन क्षेत्र में अब तक 80 हेक्टेयर अतिक्रमण भूमि खाली कराई गई है और यह अतिक्रमण हटाओ अभियान लगातार जारी है, साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि स्थाई अतिक्रमण को भी नोटिस देकर जल्द ध्वस्त करने की कार्रवाई की जाएगी
तो वहीँ दूसरी तरफ
शुक्रवार 26 मई 2023 को नगर निगम और प्रशासन टीम ने संयुक्त रूप से सिंधी चौराहे के पास मंगलवार क्षेत्र और लाइन नंबर 1 में अतिक्रमण हटाया और कई अवैध फड़ों का सामान भी जप्त किया, नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने कहा कि एक परिवार से केवल एक ही फल विक्रेता को लाइसेंस मिलेगा अगर कोई ठेकेदार बीच में लिप्त पाया जाता है तो कार्रवाई की जाएगी, वही कई ऐसे दुकानदार भी दिखे जिन्होंने अपनी दुकान के बाहर सामान रखने के लिए पक्का निर्माण कराया है, जिनको जेसीबी के माध्यम से तोड़ा गया, इसके अलावा नगर निगम द्वारा चेतावनी दी गई कि अपने क्षेत्र में ही व्यापार करें नहीं तो आगे भी ऐसे ही कार्यवाही होगी, वहीँ लाइन नंबर 1 में कई लोगों ने नगर निगम के नाले के ऊपर ही पक्के निर्माण कराए हुए थे जिन्हें जेसीबी के माध्यम से तोड़ा गया, वहीँ नगर निगम और प्रशासन ने कुछ ऐसे घर और दुकाने ऐसे भी चिन्हित किए जिन्होंने नाले के ऊपर बड़ा निर्माण कराया है, उन्हें 1 हफ्ते का वक्त दिया गया है जिसके बाद सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गयी है