• Fri. Sep 13th, 2024

उत्तराखण्ड दर्शन

समस्त उत्तराखण्ड आपके मोबाईल पर

बनभूलपुरा में एक ईट भी न हिली, लालकुआं में 300 घर उजड़ गए

हाईकोर्ट नैनीताल द्वारा नगीना कालोनी लालकुआं से अतिक्रमण हटाने के आदेश जारी करने के बाद हरकत में आए जिला पुलिस प्रशासन में जिलाधिकारी हल्द्वानी मनीष कुमार और एसपी सिटी हरबंस सिंह के नेतृत्व में नगीना कालोनी क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही शुरु कर दी है, प्रशासन ने लगभग 300 से अधिक घरों को हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी है, जिसमें हजारों लोग प्रभावित हो रहे हैं। अतिक्रमण हटाने का विरोध कर रहे प्रतिनिधियों तथा आम जनों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया ।
आपको बता दें कि हल्द्वानी का बनभूलपुरा क्षेत्र जो एक मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र है, हाई कोर्ट के आदेश के बाद वहां भी अतिक्रमण हटाया जाना था पर मामला सुप्रीम कोर्ट तक गया और सुनवाई के बाद उन्हें लगातार स्टे मिला वही दूसरी और रेलवे द्वारा लालकुआ नगीना कॉलोनी में अतिक्रमण पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस बल के साथ अतिक्रमण ध्वस्त कर दिया गया ।

Follow by Email
WhatsApp