• Tue. Oct 29th, 2024

उत्तराखण्ड दर्शन

समस्त उत्तराखण्ड आपके मोबाईल पर

हल्द्वानी में फ्लाईओवर और रिंग रोड की तैयारी

Image 3_ High Five interchange, Dallas, USA_©d3e1m60ptf1oym.cloudfront.net

हल्द्वानी में अधिकारियों के साथ जिलाधिकारी वन्दना सिंह ने हल्द्वानी शहर का निरीक्षण किया। एसएसपी, सिटी मजिस्ट्रेट और मुख्य नगर आयुक्त सहित सभी विभागों के अधिकारीयों के साथ हल्द्वानी शहर में पार्किंग और जाम की समस्या के साथ ही मॉनसून में होने वाले जलभराव का निरीक्षण किया गया इन सभी समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी बेहद गंभीर नजर आई और उन्होंने अधिकारियों से सभी व्यवस्थाओं को जल्द से जल्द दुरुस्त करने के निर्देश दिए, इसके अलावा जिलाधिकारी ने हल्द्वानी में जाम की समस्या के निस्तारण के लिए फ्लाईओवर और सड़कों के चौड़ीकरण को लेकर भी जायजा लिया, उन्होंने बताया कि पीडब्लूडी और सिंचाई के साथ ही विभागों की एक टीम बनाई गई है जिनके द्वारा रिपोर्ट तैयार की जा रही है,
हल्द्वानी में फ्लाईओवर और रिंग रोड को लेकर भी स्थिति देखी जा रही है और जो भी लोग इससे प्रभावित होंगे उनके साथ बैठक होगी उनसे सुझाव भी लिए जाएंगे, अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं की जनता से जुड़ी समस्याओं को प्रार्थमिकता दी जाए तथा तत्काल समस्या के निस्तारण हेतु कार्यवाही की जाये ।

Image 3_ High Five interchange, Dallas, USA_©d3e1m60ptf1oym.cloudfront.net
Follow by Email
WhatsApp