• Sat. Dec 14th, 2024

उत्तराखण्ड दर्शन

समस्त उत्तराखण्ड आपके मोबाईल पर

वन कर्मियों पर हमला करने वाला वन तस्कर पुलिस के साथ मुठभेड़ में गिरफ्तार

उत्तराखंड के उधमसिंह नगर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बीते 6 सितंबर को वन विभाग की टीम पर वन तस्करों द्वारा हमला किया गया था। इसमें कई वनकर्मी घायल हुए थे। जिसके बाद वन रेंजर की तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। इसी मामले में बीते दिन वन विभाग की टीम पर फायरिंग करने वाले मुख्य आरोपी वन तस्कर, को पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है। मुठभेड़ के दौरान आरोपी के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। जिस कारण पुलिस उसे अस्पताल ले गई जहां अब उसका इलाज चल रहा है। बता दें कि इस वन तस्कर के खिलाफ 51 मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। पुलिस के मुताबिक आरोपी ने जब खुद को पुलिस से घिरा हुआ पाया तो उसने पुलिस पर बीते दिन भी फायरिंग कर दी जिसकी जवाबी कार्रवाई में पुलिस फायरिंग के दौरान उसके पैर में गोली लग गई।

Follow by Email
WhatsApp