• Sat. Dec 14th, 2024

उत्तराखण्ड दर्शन

समस्त उत्तराखण्ड आपके मोबाईल पर

विश्वविद्यालय में बंट गई फर्जी डिग्रियां, अब छात्रों को भेजे गए डिग्री वापस करने के नोटिस

उत्तराखंड के गढ़वाल विश्वविद्यालय में फेल छात्रों की 18 फर्जी डिग्री बनाने का मामला सामने आया है। यह फर्जी डिग्रियां बीटेक और बी फार्मा विभाग से संबंधित है। हालांकि इस मामले का संज्ञान लेते हुए विश्वविद्यालय द्वारा सभी फर्जी डिग्रियों को निरस्त कर दिया गया। इसके अलावा विश्वविद्यालय ने इस मामले से संबंधित कर्मचारियों को हटा दिया है। इसी के साथ ही विश्वविद्यालय ने छात्रों को एक माह के भीतर डिग्रियां विश्वविद्यालय प्रशासन को सौंपने का नोटिस भी भेज दिया है। विश्वविद्यालय को जांच में यह भी पता चला कि डाटा प्रोसेसिंग यूनिट में तैनात एक कर्मचारी और कुछ तकनीकी गलतियों के कारण यह घटना घटित हुई है।

Follow by Email
WhatsApp