कुछ समय पहले बॉलीवुड गलियारों में यह चर्चा जोरों पर थी कि गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा 38 साल की शादी के बाद अलग होने जा रहे हैं। एक मराठी एक्ट्रेस के साथ गोविंदा के लिंकअप की खबरों के चलते यह अटकलें और तेज़ हो गईं। हालांकि, उस वक्त दोनों ने कोई सार्वजनिक प्रतिक्रिया नहीं दी थी, पर अभिनेता के मैनेजर ने इन खबरों को खारिज करते हुए माना कि कुछ मतभेद जरूर हैं, पर तलाक की बात बेबुनियाद है।
हाल ही में एक इवेंट में सुनीता ने पहली बार इन अफवाहों पर मजाकिया लहजे में प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “अब तू ज्यादा बोल रहा है बेटा,” और आगे स्पष्ट किया, “जब तक हमारे मुंह से कुछ नहीं सुनते, किसी भी खबर को सच मत मानो।”
हाल ही में वायरल हुए एक वीडियो में जब पैपराजी ने गोविंदा के बारे में पूछा, तो सुनीता ने बिना प्रतिक्रिया दिए चुपचाप आगे बढ़ गईं। साथ ही, सुनीता के ‘द फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स’ में शामिल होने की चर्चा ने और उत्सुकता बढ़ा दी है, हालांकि इसकी पुष्टि अभी नहीं हुई है।