• Thu. May 8th, 2025

उत्तराखण्ड दर्शन

समस्त उत्तराखण्ड आपके मोबाईल पर

अक्षय कुमार ने ‘केसरी 3’ पर किया बड़ा खुलासा

अक्षय कुमार उन चुनिंदा अभिनेताओं में शामिल हैं, जो हर तरह के किरदार को बखूबी निभाते हैं। एक्शन और कॉमेडी दोनों जॉनर की फिल्मों में उनका अभिनय हमेशा सराहा गया है। इन दिनों वह अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म “केसरी चैप्टर 2” को लेकर चर्चा में हैं, जिसका दमदार ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया। इस ट्रेलर लॉन्च इवेंट में फिल्म की कास्ट, करण जौहर और अन्य मेहमान मौजूद थे।

अक्षय कुमार, जो बॉलीवुड के खिलाड़ी के नाम से मशहूर हैं, हमेशा अपने फैंस के साथ फिल्मों से जुड़ी हर अपडेट साझा करते हैं। केसरी 2 की रिलीज से पहले ही उन्होंने केसरी फ्रेंचाइजी के तीसरे पार्ट पर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि केसरी 3 किस महान योद्धा के जीवन पर आधारित होगा।

केसरी फिल्म की पहली कड़ी 2019 में रिलीज हुई थी, जिसमें अक्षय कुमार ने हवलदार ईशर सिंह का किरदार निभाया था। इस फिल्म में सारागढ़ी के युद्ध की वीरता को दिखाया गया था। अब केसरी 2 जलियांवाला बाग कांड पर आधारित होगी, जिसमें अक्षय कुमार और अनन्या पांडे मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म के तीसरे पार्ट का एलान भी किया गया है, जिसे लेकर दर्शक उत्साहित हैं।

Follow by Email
WhatsApp