• Wed. Jan 28th, 2026

उत्तराखण्ड दर्शन

समस्त उत्तराखण्ड आपके मोबाईल पर

बरसात के बाद हुए जल भराव का निरक्षण करने पहुंचे एसडीएम

मौसम विभाग द्वारा लगाए गए अनुमान के बाद कल रात से हो रही भारी बारिश के कारण लालकुआँ क्षेत्र के शहरी व ग्रामीण इलाकों में जगह-जगह पर पानी भर गया है। बरसात के कारण हुए गंभीर हालातों का निरीक्षण करने उप जिलाधिकारी तुषार सैनी और तहसीलदार युगल किशोर पांडे प्रभावित स्थानों पर पहुंचे। उन्होंने लालकुआं के खड्डडी मोहल्ला और बंगाली कॉलोनी की 25 एकड़ भूमि का निरीक्षण किया। साथ ही उन्होंने दो किलोमीटर की दूरी पर बिंदुखत्ता और गौला नदी के किनारे बसे ग्रामीण इलाकों का भी निरीक्षण किया। इस बारे में बात करते हुए उप जिलाधिकारी ने बताया कि यहाँ बरसात के कारण जल भराव तो हुआ ही है लेकिन हानि की कोई सूचना अभी तक नहीं मिली है। उपजिलाधिकारी ने क्षेत्रीय  प्रशासन व पटवारी को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं।  इसके साथ ही संवेदनशील इलाकों में लोगों को सतर्कता बरतने की सूचना दे दी गई है। 

Follow by Email
WhatsApp