• Fri. Mar 28th, 2025

उत्तराखण्ड दर्शन

समस्त उत्तराखण्ड आपके मोबाईल पर

फिर जलमग्न हुआ हल्द्वानी, फसलें हुईं क्षतिग्रस्त

उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र में बीते 36 घंटे से लगातार हो रही भारी बारिश के कारण जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। यहां न केवल ग्रामीण इलाकों में फसलों को नुकसान पहुंचा है बल्कि शहरी इलाकों में भी जल भराव से जनता त्रस्त हुई है। बता दें कि पूरे नैनीताल जिले में पांच राजकीय हाईवे सहित 39 सड़कें पूरी तरह बंद हो गई हैं। इस बारिश के कारण गौला नदी से 45000 क्यूसेक से अधिक पानी डिस्चार्ज कर दिया गया है।  इसके अलावा जिले में गौला, नंधौर और कोसी नदी का भी जल स्तर काफी बढ़ चुका है। हल्द्वानी-चोरगलिया मार्ग स्थित शेरा नाले में बढ़ते जल स्तर के कारण यह मार्ग भी अवरुद्ध हो गया है। इस मामले में एसडीएम परितोष वर्मा ने बताया कि प्रशासन ने मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार सरकारी मशीनरी को अलर्ट मोड पर रखा है।   साथ ही उन्होंने लोगों से यह अपील की है कि नदी नालों के पास जाने से बेचें। एसडीएम के निर्देशन में प्रशासन के द्वारा जहां भी जल भराव हो वहाँ से तथा नदी-नालों  के पास रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर विस्थापित किया जा रहा है। 

Follow by Email
WhatsApp