• Sun. Oct 13th, 2024

उत्तराखण्ड दर्शन

समस्त उत्तराखण्ड आपके मोबाईल पर

हल्द्वानी:- पुलिस ने बरामद की तीन किलो चरस, स्मगलर गिरफ्तार

काठगोदाम थाना पुलिस ने बीते दिन गौलपार में चल रहे   सख्त चेकिंग अभियान में एक व्यक्ति के पास 3 किलो 14 ग्राम की चरस बरामद की। जिसकी कीमत 4 लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने जब आरोपी से बात की तो पता चल है कि वह चरस को चंपावत के देवीधुरा क्षेत्र से एक व्यक्ति से लेकर आया था। चरस को जिस वाहन से लाया गया था उस कार को भी पुलिस द्वारा सीज कर लिया गया है। इसके अलावा पुलिस ने एक और व्यक्ति को 19 प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शनों के साथ गिरफ्तार किया। एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत काठगोदाम थाने में मुकदमा दर्ज किया जा चुका है। उन्होंने यह भी कहा कि नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को यह एक बड़ी सफलता मिली है।

Follow by Email
WhatsApp