• Wed. Jan 28th, 2026

उत्तराखण्ड दर्शन

समस्त उत्तराखण्ड आपके मोबाईल पर

थ्रिलर की दुनिया में सैफ का नया किरदार — प्रियदर्शन की अगली फिल्म में निभाएंगे अंधे हीरो का रोल

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान जल्द ही दर्शकों को एक चौंकाने वाले अवतार में नजर आएंगे। खबरें जो अब तक सिर्फ अफवाह लग रही थीं, उन पर खुद सैफ ने मुहर लगा दी है। उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि वे निर्देशक प्रियदर्शन की अगली थ्रिलर फिल्म में एक अंधे व्यक्ति की भूमिका निभा रहे हैं।

यह पहली बार होगा जब सैफ और प्रियदर्शन साथ काम करेंगे। सैफ ने इसे “बेहद रोमांचक अनुभव” बताया है। खास बात यह है कि कॉमेडी फिल्मों के लिए मशहूर प्रियदर्शन अब थ्रिलर जॉनर में कदम रख रहे हैं और इस फिल्म के ज़रिए एक नए अंदाज में दर्शकों को चौंकाने की तैयारी कर रहे हैं।

यह फिल्म प्रियदर्शन की मलयालम ब्लॉकबस्टर ‘ओप्पम’ की हिंदी रीमेक है, जिसमें मोहनलाल ने एक अंधे चौकीदार का किरदार निभाया था जो एक खतरनाक सीरियल किलर से टकराता है। प्रियदर्शन ने कहा, “सैफ की स्क्रीन प्रेज़ेंस हमेशा से प्रभावशाली रही है, मैं उनके साथ लंबे समय से काम करना चाहता था।”

4o

Follow by Email
WhatsApp